कारा का शीशा तोड़ने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:47 IST2020-12-16T11:47:17+5:302020-12-16T11:47:17+5:30

Two gang members arrested for breaking Kara's glass | कारा का शीशा तोड़ने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

कारा का शीशा तोड़ने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, 16 दिसंबर नोएडा में थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप व कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से चोरी के लैपटॉप, शीशा तोड़ने में प्रयोग होने वाली गुलेल, लोहे के छर्रे तथा घटना में प्रयोग होने वाला एक फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार का शीशा तोड़कर चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने का अपराध स्वीकार किया है। पुलिस इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार की तलाश कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two gang members arrested for breaking Kara's glass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे