ओडिशा में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत

By भाषा | Updated: February 4, 2021 15:54 IST2021-02-04T15:54:55+5:302021-02-04T15:54:55+5:30

Two elephants killed in Odisha due to freight train | ओडिशा में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत

ओडिशा में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत

भुवनेश्वर, चार फरवरी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला वन क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब हाथी बिसरा क्षेत्र में महिपानी के पास हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल की पटरियां पार कर रहे थे।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ घंटे तक मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।

बंगामुंडा के सहायक स्टेशन मास्टर निशांत कुमार ने कहा, ‘‘मालगाड़ी नासिक से शालीमार की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। पटरियों को साफ कर दिया गया है और रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।”

इस घटना से राज्य वन विभाग और रेलवे अधिकारियों के बीच दोषारोपण का खेल शुरू हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two elephants killed in Odisha due to freight train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे