भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से, सोमवार को समापन करेंगे योगी

By भाषा | Published: September 5, 2021 10:42 AM2021-09-05T10:42:28+5:302021-09-05T10:42:28+5:30

Two-day meeting of BJP Mahila Morcha begins from today, Yogi will conclude on Monday | भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से, सोमवार को समापन करेंगे योगी

भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से, सोमवार को समापन करेंगे योगी

उत्‍तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक यहां रविवार से शुरू होगी। प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति बैठक का समापन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे। इस बैठक के जरिये भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ बूथ एवं मंडल इकाइयों से लेकर जिलों तक संगठन को मजबूती देने तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय करेगी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने रविवार को ट्वीट किया, “भाजपा महिला मोर्चा, उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति की बैठक आज से लखनऊ में प्रारंभ हो रही है, जिसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा का अलग-अलग सत्रों में मार्गदर्शन मिलेगा।'' उन्होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को कार्यसमिति की बैठक का समापन करेंगे। पाठक ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं निर्णयों को माताओं-बहनों के बीच पहुंचाना है और बूथ, मण्डल, जिला स्तर तक पहुंचकर महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करना है। मातृशक्ति का परिश्रम 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय का आधार बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two-day meeting of BJP Mahila Morcha begins from today, Yogi will conclude on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे