छत्तीसगढ़ में कुमकी हाथियों के दो शावकों की मौत

By भाषा | Updated: September 25, 2021 14:42 IST2021-09-25T14:42:03+5:302021-09-25T14:42:03+5:30

Two cubs of Kumki elephants died in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में कुमकी हाथियों के दो शावकों की मौत

छत्तीसगढ़ में कुमकी हाथियों के दो शावकों की मौत

कोरबा, 25 सितंबर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों के दो शावकों की मौत हो गई है। राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि सूरजपुर जिले में स्थित तमोर पिंगला हाथी अभ्यारण्य के बचाव केंद्र में इस महीने की 23 और 24 तारीख को दो हाथी शावकों लक्ष्मण और रेवा की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया ​कि दोनों शावक कर्नाटक से लाए गए प्रशिक्षित कुमकी हाथियों के थे। राज्य में जंगली हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक से कुमकी हाथियों को छत्तीसगढ़ लाया गया था। हाथी परियोजना सरगुजा की उप निदेशक प्रभाकर खलखो ने बताया कि तमोर पिंगला हाथी अभ्यारण्य के बचाव केंद्र में एक वर्ष नौ माह पहले लक्ष्मण और रेवा का जन्म हुआ था।

खलखो ने बताया कि बुधवार की दोपहर हाथी शावक लक्ष्मण की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद जब चिकित्सों से संपर्क किया गया तब उन्होंने शावक के हर्पिस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। इसके बाद दूसरे शावक रेवा की भी तबीयत बिगड़ गई।

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों ने लक्ष्मण का इलाज शुरू किया लेकिन बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। वहीं लक्ष्मण की हालत को देखते हुए रेवा को उससे अलग कर दिया गया था। लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान रेवा ने भी दम तोड़ दिया। खलखो ने बताया कि हर्पिस वायरस से संक्रमित होने के बाद शावकों की 24 से 48 घंटे के भीतर मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि शावकों की मौत के बाद शेष हाथियों को वहां से अलग कर दिया गया है तथा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों हाथी शावकों के शवों का शुक्रवार को वरिष्ठ पशु चिकित्सकों की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया। शावकों के नमूनों को जांच के लिए उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cubs of Kumki elephants died in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे