गोरखपुर में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:05 IST2021-06-07T20:05:18+5:302021-06-07T20:05:18+5:30

Two criminals arrested after encounter in Gorakhpur | गोरखपुर में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र), सात जून गोरखपुर पुलिस ने रविवार देर रात जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि दोनों अपराधियों ने 31 मार्च को गुलरिहा क्षेत्र में स्थित एक जन सेवा केंद्र से दो लाख रुपये लूटे थे और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

उन्होंने बताया कि रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से भटहट से सरहरी जा रहे हैं और जब पुलिस व अपराध शाखा की टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी घायल हो गए जिनके पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने दोनों की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के रामपुर चौक निवासी गौरव यादव और गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के घाघसरा निवासी संतोष यादव के रूप में की है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने दो लाख रुपये की लूट की घटना में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। पुलिस 31 मार्च से उनकी तलाश कर रही थी और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two criminals arrested after encounter in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे