अंबाला में दो व्यावसायिक इमारतों में लगी आग

By भाषा | Updated: November 15, 2020 15:56 IST2020-11-15T15:56:16+5:302020-11-15T15:56:16+5:30

Two commercial buildings caught fire in Ambala | अंबाला में दो व्यावसायिक इमारतों में लगी आग

अंबाला में दो व्यावसायिक इमारतों में लगी आग

अंबाला, 15 नवंबर अंबाला शहर में शुकुल कुंड रोड पर स्थित दो बहुमंजिला व्यावसायिक इमारतों में भीषण आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इमारतों में शादी-विवाह से जुड़े सामान की दुकानें थीं।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग का पता शनिवार रात 10 बजे के आसपास लगा। दिवाली के कारण ज्यादातर दुकानें बंद थीं।

आग एक इमारत की चौथी मंजिल से शुरू हुई जो बाद में निचली मंजिल तक फैल गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

उन्होंने कहा कि आधी रात के करीब आग पर काबू पाया गया।

आग में क्षतिग्रस्त एक दुकान के मालिक सोनू ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two commercial buildings caught fire in Ambala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे