मथुरा में बुखार से दो बच्चों की मौत, डेंगू के 12 नए मामले आए

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:27 IST2021-09-24T23:27:05+5:302021-09-24T23:27:05+5:30

Two children died of fever in Mathura, 12 new cases of dengue came | मथुरा में बुखार से दो बच्चों की मौत, डेंगू के 12 नए मामले आए

मथुरा में बुखार से दो बच्चों की मौत, डेंगू के 12 नए मामले आए

मथुरा, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को दो और बच्चों की मौत बुखार से हो गई। वहीं जिलें में 12 और लोगों के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यमुना पार के ईशापुर गांव में शुक्रवार को दो बच्चों की बुखार से मौत हो गई जिनकी उम्र क्रमश: आठ महीने और चार साल थी। मामले की जानकारी होने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग ने 71 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। फरह, नौगांव, नौहझील आदि से भी 118 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 12 लोगों के डेंगू होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 424 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि ईशापुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के एक बच्चे की मौत वृंदावन के अस्पताल में होने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children died of fever in Mathura, 12 new cases of dengue came

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे