तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: March 29, 2021 12:19 IST2021-03-29T12:19:24+5:302021-03-29T12:19:24+5:30

Two children die due to drowning while taking a bath in a pond | तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत

तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत

आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में तालाब में नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकड़ डीहा गांव का निवासी महेंद्र (13) अपने पड़ोसी विक्की (आठ) के साथ गांव के दक्षिण में स्थित पर सैनी तालाब में नहाने गया था। तालाब काफी गहरा होने की वजह से विक्की डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में मयंक भी गहरे पानी में चला गया और वह भी डूब गया।

उन्होंने बताया कि पास में मौजूद कुछ अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी लोगों को दी तो मयंक के पिता महेंद्र तथा गांव के अन्य लोग तालाब पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। होली से एक दिन पहले हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children die due to drowning while taking a bath in a pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे