त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

By भाषा | Updated: September 24, 2021 15:47 IST2021-09-24T15:47:17+5:302021-09-24T15:47:17+5:30

Two BSF jawans killed, outpost commander injured in quarrel at Tripura border post | त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

त्रिपुरा सीमा चौकी पर आपसी झगड़े में बीएसएफ के दो जवानों की मौत, चौकी कमांडर घायल

नयी दिल्ली/ अगरतला, 24 सितंबर त्रिपुरा में बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी पर आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई और उनके एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना गोमती जिले के कारबुक उपसंभाग में बीएसएफ की खागराचेरी चौकी पर सीमा बाड़ द्वार के पास बृहस्पतिवार शाम हुई।

बीएसएफ प्रवक्ता, त्रिपुरा सीमा, ने बताया कि 20वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल सतबीर सिंह और कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह मामूली कहा-सुनी होने के बाद, “आपसी झगड़े के दौरान हुई गोलीबारी” में मारे गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रताप सिंह ने सतबीर सिंह पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रताप सिंह की बाद में चौकी पर तैनात संतरी ने गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रवक्ता ने बताया कि चौकी कमांडर, उपनिरीक्षक राम कुमार के दोनों पैरों में गोली लगी है क्योंकि कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने उनपर भी गोलियां चलाई थी।

उन्होंने बताया, “घटना का असल कारण जानने के लिए विभागीय जांच की जा रही है और एक प्राथमिकी सिलाचेरी पुलिस थाने में दर्ज की गई है।”

बीएसएफ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहरेदारी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two BSF jawans killed, outpost commander injured in quarrel at Tripura border post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे