कौशांबी में कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत
By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:19 IST2021-10-30T12:19:23+5:302021-10-30T12:19:23+5:30

कौशांबी में कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत
कौशाम्बी (उप्र), 30 अक्टूबर कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में शनिवार को एक कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हब्बू नगर निवासी सुभाष (60) तथा उनके भाई ताराचंद (65) किसी काम के सिलसिले में अपने गांव से फतेहपुर जा रहे थे। सैनी थाने से 100 मीटर की दूरी पर एक कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कंटेनर कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।