अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:31 IST2021-03-12T21:31:05+5:302021-03-12T21:31:05+5:30

Two Bangladeshi citizens living illegally arrested | अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

लखनऊ, 12 मार्च उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारत में अवैध रूप से रहकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को शुक्रवार को सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया।

एटीएस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार दोनों के पास से भारतीय मतदाता पहचानपत्र के साथ बांग्लादेश का नेशनल कार्ड व बांग्लादेशी सिम भी बरामद किया गया है।

उप्र एटीएस द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि सहारनपुर में एक बांग्लादेशी व्यक्ति तनवीर कुछ अन्य लोगों के साथ सहारनपुर में रह रहा है। बयान के अनुसार इस पर शुक्रवार को एटीएस ने सहारनपुर की नदीम कालोनी से तनवीर और उसके पिता उमर मोहम्मद उस्मानी को गिरफ्तार किया। बयान के अनुसार ये दोनों जिला कोक्स बाजार बांग्लादेश के रहने वाले हैं ।

बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने जालसाजी एवं कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर स्वयं को भारतीय नागरिक के रूप में दर्शाया।

एटीएस के अनुसार इन दोनों के पास भारतीय मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बांग्लादेशी नेशनल कार्ड, बांग्लादेशी सिम कार्ड बरामद किया गया है। एटीएस ने बयान में कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Bangladeshi citizens living illegally arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे