उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: पुलिस

By भाषा | Updated: December 30, 2021 16:46 IST2021-12-30T16:46:11+5:302021-12-30T16:46:11+5:30

Two arrested in connection with the murder of a youth in North East Delhi's Seemapuri: Police | उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: पुलिस

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में युवक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: पुलिस

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 24 वर्षीय एक व्यक्ति की तीन लोगों ने पीटाई करने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का आरोपियों में से एक की शादीशुदा रिश्तेदार के साथ कथित तौर पर संबंध था। महिला का भाई इसको लेकर नाराज और उसने व्यक्ति की हत्या की साजिश रच डाली।

इस घटना की एक वीडियो क्लिप में आरोपियों में से एक को पीड़ित को बार-बार धातु की कुर्सी से पीटते हुए और एक अन्य व्यक्ति चाकू से वार करते हुए दिख रहा है। वहीं, जब एक महिला पीड़ित को बचाने की कोशिश करती है तो तीसरा आरोपी उसे रोक देता है।

बुधवार शाम पांच बजे ओल्ड सीमापुरी में एक पीसीआर कॉल आया और यह जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति को तीन लोगों ने चाकू मार दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीड़ित को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल भेजा गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान शाहरुख (24) के रूप में हुई है, जो ओल्ड सीमापुरी का निवासी था। अधिकारी ने बताया कि सीमापुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शाहरुख के खिलाफ सीमापुरी पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in connection with the murder of a youth in North East Delhi's Seemapuri: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे