नगांव (असम), 30 अक्टूबर असम के नगांव जिले में सोने की नकली मूर्ति बेचने की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इताछाली पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहखुली मैटरनिटी अस्पताल के पास तलाशी अभियान चलाया और दो लोगों को पकड़ा। दोनों आरोपी नगांव जिले के ही हैं।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से मूर्ति जब्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।