दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 27, 2021 18:33 IST2021-08-27T18:33:21+5:302021-08-27T18:33:21+5:30

Two arrested for robbing senior citizen in Delhi | दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ कथित रूप से लूटपाट करने के आरोप में 18 वर्षीय एक युवक और एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से एक की पहचान अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जहांगीरपुरी के ईई ब्लॉक के पास दो लोगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से 1,050 रुपये लूट लिए। शिकायतकर्ता श्याम लाल (77) ने पुलिस को बताया कि बीजेआरएम अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटते समय अचानक दो लोगों ने उसे पीछे से पकड़ लिया, जिनमें से एक ने उसकी गर्दन दबा दी और दूसरे ने उसकी जेब की तलाशी ली। उन्होंने 1,050 रुपये लूट लिए और भाग गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ने पीछे से बुजुर्ग पर हमला किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई और दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई। बाद में इलाके में छापेमारी की गई और उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 1,000 रुपये भी बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for robbing senior citizen in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV