दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 27, 2021 14:29 IST2021-08-27T14:29:17+5:302021-08-27T14:29:17+5:30

Two arrested for robbing senior citizen in Delhi | दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक को लूटने के आरोप में दो गिरफ्तार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ कथित रूप से लूटपाट करने के आरोप में 18 वर्षीय एक युवक और एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से एक की पहचान उसी इलाके के निवासी अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे जहांगीरपुरी के ईई ब्लॉक के पास दो लोगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से 1,050 रुपये लूट लिए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई और दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई। बाद में इलाके में छापेमारी की गई और उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने उनके पास से 500 रुपये भी बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for robbing senior citizen in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV