मां-बेटी की हत्‍या के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 29, 2020 16:19 IST2020-11-29T16:19:37+5:302020-11-29T16:19:37+5:30

Two arrested for murder of mother and daughter | मां-बेटी की हत्‍या के आरोप में दो गिरफ्तार

मां-बेटी की हत्‍या के आरोप में दो गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 29 नवंबर बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम में दो युवकों ने अपनी मां और बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक युवकों को संदेह था कि उनकी बहन के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।

पुलिस ने दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम में दलित महिला व उसकी बेटी की हत्या के मामले का खुलासा कॉल डिटेल व पूछताछ के बाद हुआ। आरोपी जयराम व छोटक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाथ ने बताया कि जयराम व छोटक को शक था कि उनकी बहन के किसी के साथ अवैध संबंध हैं और इसीलिए दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया तथा मामले को दूसरा मोड़ देने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों भाई अपनी मां सुरजावती और बहन रानी से अलग रहते थे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for murder of mother and daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे