फर्जी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जारी करने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:11 IST2021-06-05T20:11:32+5:302021-06-05T20:11:32+5:30

Two arrested for issuing fake RT-PCR test report | फर्जी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जारी करने के मामले में दो गिरफ्तार

फर्जी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जारी करने के मामले में दो गिरफ्तार

ऋषिकेश, पांच जून पर्यटकों को कथित तौर पर फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जारी करने के मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

मुनि की रेती के थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली थी कि दिल्ली से यहां आने वाले पर्यटकों की ओर से दिखाई गई आठ आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जांच में फर्जी पाई गई। इसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई।

विनय बिष्ट नामक आरोपी ढालवाला कोविड जांच-चौकी पर काम करता था और उसने कस्बे के कोविड जांच प्रयोगशाला में काम करने वाली कंप्यूटर संचालक शीतल स्नेही जाटव से फर्जी निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट हासिल की थी।

भंडारी ने बताया कि इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रति रिपोर्ट पर इन पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए यहां पहुँचने पर निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है, जो 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for issuing fake RT-PCR test report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे