एम्स को 13.80 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 25, 2021 22:42 IST2021-11-25T22:42:03+5:302021-11-25T22:42:03+5:30

Two arrested for defrauding AIIMS to the tune of Rs 13.80 crore | एम्स को 13.80 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

एम्स को 13.80 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 नवंबर दिल्ली के एक अस्पताल में 13.80 करोड़ रुपये के सरकारी धन की हेराफेरी में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामला कुछ कपड़ों की खरीद से जुड़ा था ।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में स्टोरकीपर के तौर पर काम करने वाले विजेंद्र कुमार (52) तथा नवीन कुमार (33) के रूप में की गई है जो एम्स के डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र आई सेंटर के पूर्व प्रमुख अतुल कुमार के कार्यालय में निविदा पर काम करता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि दोनों ने आरोपी फर्म के साथ मिलकर फर्जी आपूर्ति दस्तावेज जारी किये थे। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “जाली आपूर्ति दस्तावेज के बदले फर्म ने सामान की आपूर्ति हुए बिना रसीद और डिलीवरी चालान बना दिए थे। फर्जी डिलीवरी के बिल को मंजूरी मिलने के बाद धोखे से प्राप्त धन को आरोपी फर्म के खाते में जमा कर दिया गया था।”

पुलिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की प्रारंभिक जांच के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for defrauding AIIMS to the tune of Rs 13.80 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे