भारत में 60 किलोग्राम केसर की तस्करी करने के आरोप में दो अफगान गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 5, 2021 05:38 PM2021-01-05T17:38:09+5:302021-01-05T17:38:09+5:30

Two Afghans arrested for smuggling 60 kg of saffron in India | भारत में 60 किलोग्राम केसर की तस्करी करने के आरोप में दो अफगान गिरफ्तार

भारत में 60 किलोग्राम केसर की तस्करी करने के आरोप में दो अफगान गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच जनवरी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से अफगानिस्तान के दो नागरिकों को देश में 60 किलोग्राम केसर की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को जारी किए एक आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों आरोपी भाई हैं और वे रविवार को अफगानिस्तान के हेरात से यहां आए थे, जब उन्हें रोका गया।

विभाग ने बताया कि दोनों के खिलाफ करीब 15 लाख रुपये मूल्य की केसर की तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है।

उसने बताया कि जांच के दौरान दोनों ने भारत यात्रा के दौरान केसर और 30.25 लाख रुपये की अन्य वाणिज्यिक वस्तुओं की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Afghans arrested for smuggling 60 kg of saffron in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे