रेल यात्री के 25 लाख रूपये के गहने चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:24 IST2021-12-16T23:24:15+5:302021-12-16T23:24:15+5:30

रेल यात्री के 25 लाख रूपये के गहने चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर 16 दिसंबर जयपुर रेलवे पुलिस ने जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन में सवार दंपति का 25 लाख रुपये मूल्य के गहनों से भरा पर्स चुराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि बापू नगर में निवासी सज्जन कुमार जैन ने 11 दिसंबर को जीआरपी थाने में चोरी हुए पर्स की शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि पर्स में आभूषण थे, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
उन्होंने एक बयान में बताया कि विशेष दल ने दौसा निवासी विकास खटीक (30) और जयपुर निवासी लक्की छुगानी (25) को गिरफ्तार कर डायमंड जड़ित सोने का हार सहित कुछ आभूषण बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि जांच में तीन व्यक्तियों द्वारा चलती ट्रेन में चोरी करने की बात सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति धनजी उर्फ औंधा भावनगर गुजरात का है, जिसकी तलाश हेतु थाने से टीम रवाना कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।