पुलिस अभिरक्षा से दो अभियुक्त फरार, दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:00 IST2021-07-01T21:00:21+5:302021-07-01T21:00:21+5:30

Two accused absconding from police custody, four policemen including inspector suspended | पुलिस अभिरक्षा से दो अभियुक्त फरार, दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस अभिरक्षा से दो अभियुक्त फरार, दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

बहराइच (उप्र), एक जुलाई अदालत में पेशी पर लाए गये दो अभियुक्त बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

इस घटना के सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा व चार सिपाहियों को निलंबित कर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात थाना कोतवाली नानपारा पुलिस ने इटहा पुल के पास चोरी व नकबजनी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इन चारों को बृहस्पतिवार दोपहर पेशी पर अदालत लाया गया। इनमें से दो अभियुक्त मुन्ना व राजा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के जिम्मेदार पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी तथा चार आरक्षियों को निलंबित किया गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused absconding from police custody, four policemen including inspector suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे