पात्रा के ट्वीट पर ट्विटर के कदम से ‘नकली दस्तावेज बनाने वाली’ भाजपा की पोल खुली: कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:22 IST2021-05-21T18:22:53+5:302021-05-21T18:22:53+5:30

Twitter's move on Patra's tweet exposed BJP's 'fake document making': Congress | पात्रा के ट्वीट पर ट्विटर के कदम से ‘नकली दस्तावेज बनाने वाली’ भाजपा की पोल खुली: कांग्रेस

पात्रा के ट्वीट पर ट्विटर के कदम से ‘नकली दस्तावेज बनाने वाली’ भाजपा की पोल खुली: कांग्रेस

(कागज की जगह दस्तावेज करते हुए)

नयी दिल्ली, 21 मई कांग्रेस ने ‘टूलकिट’ मामले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ट्विटर द्वारा ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’’ करार दिए जाने के बाद भाजपा पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट के इस कदम से ‘‘नकली दस्तावेज बनाने वाली’’ सत्तारूढ़ पार्टी की पोल खुल गई।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि भाजपा ‘‘नकली दस्तावेज’’ तैयार करके विपक्ष को बदनाम करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस ‘‘नकली छवि’’ को बचाने की कोशिश कर रही है जिसे अरबों रुपये खर्च करके बनाया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में आज पूरा देश पूछ रहा है कि सरकार कहां हैं? सरकार क्या कर रही है? यह सबको दिख रहा है। उम्मीद थी कि ये लोगों के आंसू पोछेंगे। लेकिन सरकार और सत्ताधारी दल इस काम में मशगूल हैं कि कैसे नकली दस्तावेज बनाना है और विपक्ष को बदनाम करना है।’’

खेड़ा ने दावा किया, ‘‘भाजपा की कोशिश अरबों रुपये खर्च करके बनाई गई प्रधानमंत्री की नकली छवि को बचाना है। अब इनकी पोल खुल गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इनकी पोल खुल गई है, लेकिन दुख इस बात है कि ये लोग भारत की कैसी छवि बना रहे हैं।’’

गौरतलब है कि ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’’ करार दिया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए एक ‘टूलकिट’ तैयार किया था।

ट्विटर का कहना है कि ‘वह ऐसे ट्वीट को यह करार देता जिनसे ऐसा मीडिया (वीडियो, ऑडियो और तस्वीरें) जुड़ा होता है जिसे छलपूर्वक तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हो।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ट्विटर से लिखित तौर पर कहा था कि वह ‘समाज में गलत जानकरी और अशांति फैलाने’ के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं के अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter's move on Patra's tweet exposed BJP's 'fake document making': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे