ट्विटर उपयोगकर्ता ने मेट्रो ट्रेन के ऊपर चिंगारी की तस्वीर साझा की, डीएमआरसी ने सामान्य घटना बताया
By भाषा | Updated: July 16, 2021 23:07 IST2021-07-16T23:07:24+5:302021-07-16T23:07:24+5:30

ट्विटर उपयोगकर्ता ने मेट्रो ट्रेन के ऊपर चिंगारी की तस्वीर साझा की, डीएमआरसी ने सामान्य घटना बताया
नयी दिल्ली, 16 जुलाई एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने एक वीडियो क्लिप साझा कर पिंक लाइन पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन के ऊपर चिंगारी जैसी रौशनी होने का दावा किया। हालांकि डीएमआरसी ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी घटनाएं सामान्य हैं और सेवाओं के साथ कोई समस्या नहीं है।
उपयोगकर्ता ने क्लिप को बृहस्पतिवार आधी रात के करीब साझा करते हुए कहा था कि यह मयूर विहार फेज -1 स्टेशन के पास हुआ था और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग किया था।
डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को संपर्क करने पर कहा कि कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कल आखिरी ट्रेन सेवा थी, इसलिए कॉरिडोर के त्रिलोकपुरी खंड में ओएचई (ओवरहेड विद्युतीकरण) इंटरलिंकिंग के लिए संशोधित परिचालन योजना के कारण कुछ बदलाव हुआ था।
उन्होंने कहा कि यह ‘‘पैंटो फ्लैशिंग’’ थी, जो एक सामान्य घटना है और कई बार होती रहती है, लेकिन दिन के समय में ध्यान में नही आता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।