Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, दोबारा वेरिफाइड किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2021 11:21 AM2021-06-05T11:21:35+5:302021-06-05T11:28:33+5:30

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया

Twitter removed blue tick from personal Twitter handle of Vice President of India M. Venkaiah Naidu | Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, दोबारा वेरिफाइड किया

Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया, दोबारा वेरिफाइड किया

Highlightsट्विटर ने वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटायादोबारा उनका अकाउंट वेरिफाइड कर दिया गयानायडू का अकाउंट 6 महीने से ज्यादा इनऐक्टिव है

नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग ट्विटर के इस कदम के विरोध में ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि बाद में उनका अकाउंट वेरिफाइड कर दिया गया। 

दरअसल ब्लू टिक का मतलब वेरीफिकेशन से होता है। ट्विटर द्वारा इसे किसी विश्वसनीयता के उद्देश्य से किसी व्यक्ति विशेष को देता है।

ट्विटर के मुताबिक अगर कोई अकाउंट अपना Username (@handle) बदलता है या कोई अकाउंट इनऐक्टिव हो जाता है या यदि अकाउंट का ओनर अब नहीं है, तो किसी भी समय और बिना किसी सूचना के किसी भी ट्विटर खाते के ब्लू टिक बैज और वेरीफिकेशन को हटा सकता है। इसके साथ अगर किस पद के लिए अकाउंट शुरू में सत्यापित किया गया था और पद छोड़ देता है तो वेरीफिकेशन हटाया जा सकता है।

उपराष्ट्रपति के एक ऑफिशियल ने बताया कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का इस ट्विटर अकाउंट से पिछले 11 महीने से कोई ट्वीट नहीं हुआ है। इस अकाउंट से 23 जुलाई 2020 को आखिरी बार ट्वीट किया गया था। ट्विटर नीति के मुताबिक उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। 

इस बात पर आक्रोश जाहिर करते हुए बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने पूछा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है। हालांकि कुछ यूजर का कहना है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से अनवेरिफाइड कर दिया गया है। 

हालांकि खबरों के चलते ट्विटर ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट पर ब्लू टिक रिस्टोर कर दिया है। 

Web Title: Twitter removed blue tick from personal Twitter handle of Vice President of India M. Venkaiah Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे