पूरी दुनिया में कुछ देर के लिए अचानक बंद हो गया ट्विटर, यूजर्स हुए परेशान 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2018 09:06 PM2018-04-17T21:06:54+5:302018-04-17T21:06:54+5:30

ट्विटर के कुछ देर बंद होने के चलते #TwitterDown ट्रेंड करने लगा। वेबसाइट के क्रैश होने के बाद उसे ठीक होने तक यूजर्स ने जमकर बंद होने को लेकर ट्वीट्स कर किए।

Twitter DOWN Micro blogging network goes offline for users worldwide on web | पूरी दुनिया में कुछ देर के लिए अचानक बंद हो गया ट्विटर, यूजर्स हुए परेशान 

पूरी दुनिया में कुछ देर के लिए अचानक बंद हो गया ट्विटर, यूजर्स हुए परेशान 

नई दिल्ली, 17 अप्रैलः माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मंगलवार शाम को कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद यूजर्स को समझ नहीं आया कि अचानक यह क्या हो गया। इस दौरान ट्विटर खोलने पर लॉगइन या पेज की जगह एक नीली स्क्रीन खुलकर सामने आ रही थी। जिस पर एक मैसेज दिखाई दे रहा था कि जल्द ही ट्विटर लॉगइन करने में आ रही दिक्कत को सुलझा लिया जाएगा। 

बार-बार बंद हो रहे ट्विटर कुछ ही देर में ठीक होकर यह चलने लगा। हालांकि इसके कुछ मिनटों बाद ही ट्विटर फिर डाउन हो गया। करीब 20 मिनट तक वेबसाइट डाउन रही, जिसके बाद फिर उसने काम करना शुरू कर दिया। 

इस दौरान ट्विटर के कुछ देर बंद होने के चलते #TwitterDown ट्रेंड करने लगा। वेबसाइट के क्रैश होने के बाद उसे ठीक होने तक यूजर्स ने जमकर बंद होने को लेकर ट्वीट्स कर किए।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार अचानक ट्विटर क्यों डाउन हुआ था। वहीं, इस मामले को लेकर दुनिया भर में वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाली द दाउन डिटेक्टर वेबसाइट का कहना है कि इस ट्विटर डाउन की समस्या से लगभग पूरी दुनिया प्रभावित हुई है।

Web Title: Twitter DOWN Micro blogging network goes offline for users worldwide on web

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे