बीस वर्ष का युवा झारखंड नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ेगा : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: November 15, 2020 06:52 PM2020-11-15T18:52:59+5:302020-11-15T18:52:59+5:30

Twenty year old Jharkhand will move ahead with new energy: Chief Minister | बीस वर्ष का युवा झारखंड नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ेगा : मुख्यमंत्री

बीस वर्ष का युवा झारखंड नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ेगा : मुख्यमंत्री

रांची, 15 नवंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के 21वें स्थापना दिवस पर रविवार को कहा कि अलग झारखंड राज्य के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है हालांकि अब बीस वर्ष का युवा झारखंड नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर राज्यवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड राज्य अपनी स्थापना के 21वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और बीस साल का युवा प्रदेश नयी उर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

सोरेन ने कहा, ‘‘इस राज्य को हासिल करने के लिये हमने लंबा संघर्ष किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यवासियों के लिए बहुत हर्ष की बात है कि विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से हम भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिद्धो कान्हो, नीलाम्बर पीताम्बर और शेख भिखारी जैसे महापुरुषों को याद करते हैं, ताकि देश की पीढ़ी दर पीढ़ी इनकी वीरता, संघर्ष और त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखे ।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राज्य अग्रतर तथा सम्यक विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य पुलिस द्वारा आयोजित समारोह में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। कोविड-19 के चलते राज्य में इस वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twenty year old Jharkhand will move ahead with new energy: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे