मेदिनीनगर, 18 दिसम्बर पलामू जिले के चैनपुर थानान्तर्गत शाहपुर में शुक्रवार देर शाम टेम्पो की चपेट में आकर बारह वर्षीय एक बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब बच्ची सड़क पार कर रही थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही बच्ची सड़क पार करने लगी तभी वह उधर से गुजर रहे तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आ गयी।
उन्होंने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।