तुषार कपूर ‘बैचलर डैड’ के साथ बने लेखक

By भाषा | Published: December 20, 2021 02:03 PM2021-12-20T14:03:20+5:302021-12-20T14:03:20+5:30

Tusshar Kapoor turns writer with 'Bachelor Dad' | तुषार कपूर ‘बैचलर डैड’ के साथ बने लेखक

तुषार कपूर ‘बैचलर डैड’ के साथ बने लेखक

मुंबई, 20 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता के तौर पर पहचान बनाने वाले तुषार कपूर अब लेखक की भूमिका में भी दिखाई देंगे। उन्होंने सोमवार को अपनी पहली किताब ‘ बैचलर डैड’ की घोषणा की जिसमें उनके पिता बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला गया है।

तुषार कपूर ने एकल अभिभावक बनने के लिए ‘‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’’ (आईवीएफ) का सहारा लिया था और वर्ष 2016 में सरोगेसी से बेटे लक्ष्य कपूर के पिता बने थे।

उन्होंने बताया कि इस किताब को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को ‘ईमानदार’ तरीके से पेश करने की कोशिश की है।

तुषार कपूर (45) ने कहा, ‘‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि कुछ शानदार लोगों ने मेरी इस यात्रा का समर्थन किया लेकिन एकल पिता बनने के मेरे फैसले ने कई सवाल भी पैदा किए जिनका जवाब देने की कोशिश मैंने कई मीडिया मंचों पर की। लेकिन मेरा संदेश अलग तरह से लिया गया।’’

यह किताब अगले महीने बाजार में आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tusshar Kapoor turns writer with 'Bachelor Dad'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे