Tundla Murder Case: भाजपा नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: October 17, 2020 13:33 IST2020-10-17T13:33:47+5:302020-10-17T13:33:47+5:30

जनपद की तहसील टूंडला के थाना नारखी के नगला बीच चौराहे पर एक भाजपा नेता की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Tundla Murder Case: 3 arrested in bjp leader murder case | Tundla Murder Case: भाजपा नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपी हिरासत में

भाजपा नेता की हत्या में तीन हिरासत में।

फिरोजाबाद। जनपद की तहसील टूंडला के थाना नारखी के नगला बीच चौराहे पर एक भाजपा नेता की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को भाजपा नेता डीके गुप्ता की कथित हत्या के मामले में परिजनों द्वारा वीरेश तोमर व दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है।

जिसमें पुलिस टीमों का गठन कर तोमर सहित दो अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पटेल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि इन लोगों का कोई विवाद चला आ रहा था और फेसबुक पर भी इस मामले में पोस्ट डाली गई थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में कार्रवाई की जाएगी।

शव की अंत्येष्टि के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने भाजपा नेता गुप्ता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों व भाजपा नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जाम लगा दिया था और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

Web Title: Tundla Murder Case: 3 arrested in bjp leader murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे