हो गया फैसला, कोरोना की दूसरी लहर के खतरे के बीच खुलेगा ट्यूलिप गार्डन
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 23, 2021 18:32 IST2021-03-23T18:29:58+5:302021-03-23T18:32:20+5:30
एशिया का सबसे बड़ा इंदिरा गाधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन 25 मार्च को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

ट्यूलिप गार्डन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
जम्मू, 23 मार्च। कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से पसारते कदमों के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ट्यूलिप गार्डन को खोलने का खतरा मोल लेने वाला है। उसने 25 मार्च से इसे खोलने का फैसला किया है। हालांकि दो दिन पहले ही वह बदामबारी को खोल कर लोगों के गुस्से का शिकार हो चुका है।
एशिया का सबसे बड़ा इंदिरा गाधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन डल झील किनारे स्थित है। इस बाग में प्रवेश करने वाले देशी-विदेशी सैलानियों की थर्मल स्कैनर से जाच होगी। बाग में उनके लिए वाटर एटीएम व आरओ की सुविधा भी होगी। सैनिटाइजर भी मिलेगा, लेकिन खाद्य पदार्थ नहीं मिलेंगे।
बिना मास्क के प्रवेश नहीं
भीड़ ज्यादा जमा न हो, इसके लिए भी तैयारी की गई है।फ्लोरीकल्चर विभाग के निदेशक फारूक अहमद ने बताया कि ट्यूलिप गार्डन 25 मार्च को खोलने का फैसला किया है, लेकिन यह सब मौसम पर निर्भर करेगा। अगर मौसम अनुकूल नहीं हुआ तो यह तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, बाग को खोलने की तैयारी पूरी है। बीते साल कोरोना महामारी के कारण इसे आम लोगों के लिए बंद रखा गया था। इस साल रिकार्ड संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद है।
खाने का सामान लाने पर पाबंदी
फारूक अहमद ने बताया कि बाग के भीतर किसी भी तरह का प्लास्टिक का थैला या खाने-पीने का सामान नहीं लाया जा सकता। बाग को पालीथिन मुक्त क्षेत्र घोषित कर रखा है। अगर किसी को चाय-नाश्ता करना है तो वह बाग के बाहर ही करे। पेयजल की दिक्कत से निपटने के लिए बाग में ही व्यवस्था की गई है। वाटर एटीएम और आरओ की पहली बार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।