बिहार: अरवल जिले में स्कूल जा रही बच्चियों को ट्रक ने रौंदा, 2 की हुई घटनास्थल पर ही मौत, 2 की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 18, 2023 17:03 IST2023-05-18T16:57:53+5:302023-05-18T17:03:19+5:30

इस हादसे पर बोलते हुए ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन पर प्रशासन लगाम नहीं लगा रहा है। इस कारण आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है। ऐसे में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझाकर यातायात सामान्य कराया है।

Truck ran over girls going to school in bihar Arwal district 2 died on the spot condition of 2 critical | बिहार: अरवल जिले में स्कूल जा रही बच्चियों को ट्रक ने रौंदा, 2 की हुई घटनास्थल पर ही मौत, 2 की स्थिति गंभीर

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के अरवल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई है और दो की हालत काफी गंभीर है। बच्चियों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी कर दिया था।

पटना: बिहार के अरवल जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही चार छात्राओं को रौंद दिया है। हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग भी था, जो इन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा था, उसे भी ट्रक ने कुचल दिया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव की है।

मृतकों की पहचान हुई है

मृतक छात्राओं की पहचान मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरईला गांव निवासी रुनजय यादव की सात साल की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित यादव की आठ साल की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घायल रामाश्रय पासवान अपनी आठ साल की पोती खुशी कुमारी को लेकर मेहंदिया स्कूल छोड़ने जा रहे थे। 

बच्चियों के मौत बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को किया जाम

इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोती भी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें दाउदनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं रुनजय यादव की दूसरी बेटी 10 साल की कीर्ति का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चियों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर दिया है। 

सड़क जाम की हुई भीड़ को पुलिस ने समझाया है

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पहुंची, सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भर्ती कराया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन पर प्रशासन लगाम नहीं लगा रहा है। इस कारण आये दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझाकर यातायात सामान्य कराया है।
 

Web Title: Truck ran over girls going to school in bihar Arwal district 2 died on the spot condition of 2 critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे