ट्रक कांवड़ियों पर पलटा: सात की मौत, चार की हालत गंभीर

By भाषा | Published: August 13, 2019 11:05 AM2019-08-13T11:05:30+5:302019-08-13T11:06:07+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वालों के आश्रितों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

Truck overturns on kawandis: seven dead, four in critical condition | ट्रक कांवड़ियों पर पलटा: सात की मौत, चार की हालत गंभीर

एक अनियंत्रित ट्रक के पलटने से सात लोगों की दबकर मौत हो गई

Highlightsआधी रात तक चले अभियान के बाद ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया।हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बदायूं जिले के उसावा क्षेत्र में बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक के पलटने से सात लोगों की दबकर मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को देर रात उसावां थाना क्षेत्र के गांव हरौड़ा निवासी सोहनपाल की दुकान से कुछ कांवड़िये सामान खरीद रहे थे। तभी अचानक गेहूं से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सोहन पाल की दुकान पर पलट गया और आसपास खड़े कई लोग उसके नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।

आधी रात तक चले अभियान के बाद ट्रक के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। त्रिपाठी ने बताया कि इस दुर्घटना में सोहन पाल (55), उसकी नातिन काजल (05) और नंदिनी (02), मोनू (20) एवं कुलदीप उर्फ नन्ने (24) तथा दो अज्ञात लोगों की मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वालों के आश्रितों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। 

Web Title: Truck overturns on kawandis: seven dead, four in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे