लाखों रुपये के कपड़ों की खेप गायब करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:24 IST2021-01-13T16:24:31+5:302021-01-13T16:24:31+5:30

Truck driver arrested for missing a consignment of clothes worth lakhs of rupees | लाखों रुपये के कपड़ों की खेप गायब करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

लाखों रुपये के कपड़ों की खेप गायब करने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

ठाणे(महाराष्ट्र) , 13 जनवरी नवी मुंबई पुलिस ने 34 लाख रुपये के रेडिमेड कपडों की खेप कथित तौर पर चुराने के लिए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।

पुलिस के मुताबिक कोलकाता में 34,82,957 रुपये के रेडिमेड कपड़ों की खेप को ट्रक में लोड किया गया था। खेप लेकर ट्रक पिछले साल 24 दिसंबर को नवी मुंबई के कालांबोली के लिए निकला था।

अधिकारी ने कहा कि यह खेप बंदरगाह से आगे कहीं भेजी जाने वाली थी लेकिन ट्रक 30 दिसंबर तक गोदाम में नहीं पहुंचा। सामान की ढुलाई करवाने वाली कंपनी की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा ने मामले में जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद कालांबोली पुल के पास ट्रक ड्राइवर जितेंद्र सुरेंद्र राय (34) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खेप के साथ ट्रक का भी पता लगा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck driver arrested for missing a consignment of clothes worth lakhs of rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे