नागार्जुन सागर सीट पर उपचुनाव में टीआरएस ने हासिल की जीत
By भाषा | Updated: May 2, 2021 22:26 IST2021-05-02T22:26:00+5:302021-05-02T22:26:00+5:30

नागार्जुन सागर सीट पर उपचुनाव में टीआरएस ने हासिल की जीत
हैदराबाद, दो मई सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव में 18000 से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
मतों की गणना रविवार को हुई।
टीआरएस उम्मीदवार नोमूला भगत को 89804 मत मिले जबकि उनके करीबी कांग्रेस उम्मीदवार के जना रेड्डी को 70932 मत मिले।
भाजपा की इस सीट पर जमानत जब्त हो गई।
टीआरएस विधायक नोमूला नरसिम्हैया के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा ।
पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिये नागार्जुन सागर के लोगों को शुक्रिया अदा किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।