टीआरपी प्रकरण: इंडिया टुडे समूह के सीएफओ को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब

By भाषा | Updated: January 8, 2021 20:06 IST2021-01-08T20:06:00+5:302021-01-08T20:06:00+5:30

TRP Case: Enforcement Directorate summoned CFO of India Today group | टीआरपी प्रकरण: इंडिया टुडे समूह के सीएफओ को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब

टीआरपी प्रकरण: इंडिया टुडे समूह के सीएफओ को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब

मुंबई, आठ जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘टीआरपी’ बढ़ाने वाले कथित गिरोह से संबंध रखने के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए ‘इंडिया टुडे’ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) को तलब किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने संदिग्ध धन शोधन की जांच को लेकर इस कथित प्रकरण में मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की है।

ईसीआईआर, पुलिस प्राथमिकी के समान होती है।

ईडी के अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है, वहीं केंद्रीय एजेंसी ने इंडिया टुडे के सीएफओ को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह (सीएफओ) कब पेश होने वाले हैं।

सीएफओ को मुंबई में ईडी अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

मुंबई पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में दावा किया था कि तीन टीवी चैनलों --रिपब्लिक टीवी, बॉक्स सिनेमा और फक्त मराठी--विज्ञापन राजस्व बढ़ाने के लिए ‘टेलीविजन रेटिंग्स प्वाइंट्स’ (टीआरपी) में धांधली करने में संलिप्त हैं।

पुलिस ने रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च कौंसिल के पूर्व सीईओ, सीओओ और अन्य कर्मचारियों तथा रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से ज्यादातर लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRP Case: Enforcement Directorate summoned CFO of India Today group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे