पिता को वेतन न मिलने से परेशान युवक ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर
By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:03 IST2021-07-28T16:03:39+5:302021-07-28T16:03:39+5:30

पिता को वेतन न मिलने से परेशान युवक ने खुद को आग लगाई, हालत गंभीर
बदायूं (उप्र), 28 जुलाई अपने पिता को वेतन न मिलने से परेशान एक युवक ने बुधवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित विकास भवन परिसर में खुद को आग लगा ली जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर के समय अपने पिता राजेंद्र पाल शर्मा के साथ विकास भवन परिसर पहुंचे विपिन ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
विपिन ने घायल अवस्था में संवाददाताओं से कहा कि उसके पिता इस्लाम नगर ब्लॉक स्थित सिठौली साधन सहकारी समिति में सचिव हैं जिनहें डेढ़ साल पहले बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया था। डेढ़ साल से उसके पिता को वेतन नहीं मिला है जबकि समिति पर उसके पिता के 10 लाख रुपये से अधिक बकाया हैं। वेतन न मिलने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।
उसने कहा कि वेतन निकालने और बकाया भुगतान कराने के लिए उसके पिता से अब तक कई लाख रुपये की रिश्वत ली जा चुकी है। इसमें सहकारिता विभाग के कुछ अधिकारी शामिल हैं, मगर इसके बाद भी उसके पिता को कोई भुगतान नहीं किया गया है। उसने कहा कि इसके चलते मजबूरी में उसने यह कदम उठाया है।
इस बारे में बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि विकास भवन परिसर में सचिव के पुत्र द्वारा खुद को आग लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। सचिव अथवा उसके पुत्र ने अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत अथवा प्रार्थना पत्र उनको नहीं दिया है। मामले की जांच कराई जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।