अगरतला, 21 दिसंबर त्रिपुरा सरकार ने कहा है कि राज्य के पत्रकारों का प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अगरतला में फोरम फॉर डेवलपमेंट एंड प्रोटेक्शन ऑफ मीडिया कम्युनिटी (एफडीपीएमसी) के पहले राज्य सम्मलेन के दौरान आयुष्मान त्रिपुरा योजना की घोषणा की।
देब ने श्रमजीवी पत्रकारों के लिये आजीविका के अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा, “मैं एफडीपीएमसी के नेताओं को सुझाव देना चाहूंगा कि उन्हें निम्न आयवर्ग के पत्रकारों की एक सूची तैयार करनी चाहिए। प्रदेश सरकार उनकी आजीविका के अवसरों को बेहतर बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।”
फोरम के महासचिव सेबक भट्टाचार्य ने कहा, “हमारा काफी पुराना सपना पूरा हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।