त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:38 IST2021-07-16T19:38:08+5:302021-07-16T19:38:08+5:30

Tripura CM meets PM Modi | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली, 16 जुलाई त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देव के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की।

देब ने इससे पहले केंद्रीय पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा पेट्रालियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की राज्य के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष से भी मुलाकात की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बी एल संतोष से मिलकर बेहद खुशी हुई। त्रिपुरा में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों और राज्य सरकार द्वारा जनहित में उठाए जा रहे कदमों से उन्हें अवगत कराया। राज्य में पार्टी को मजबूत करने को लेकर मुझे उनका बहुमूल्य दिशा निर्देश व सहयोग मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura CM meets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे