त्रिपुरा: भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 85 सीटे निर्विरोध जीतीं, विपक्ष ने लगाया धमकाने का आरोप

By भाषा | Published: July 14, 2019 05:40 AM2019-07-14T05:40:02+5:302019-07-14T05:40:02+5:30

विपक्षी माकपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा समर्थित गुंडों ने धमकी दी है और उनपर हमला किया है।

Tripura: BJP won 85 seats unopposed in Gram Panchayat elections | त्रिपुरा: भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 85 सीटे निर्विरोध जीतीं, विपक्ष ने लगाया धमकाने का आरोप

त्रिपुरा: भाजपा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में 85 सीटे निर्विरोध जीतीं, विपक्ष ने लगाया धमकाने का आरोप

अगरतला, 13 जुलाईः भाजपा द्वारा विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को धमकी देने के आरोपों के बीच भगवा पार्टी ने त्रिपुरा के पंचायत चुनाव में 85 फीसद सीटें निर्विरोध जीत ली हैं । राज्य में पंचायत चुनाव के लिए 27 जुलाई को मतदान है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव प्रसेनजीत भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा, ‘‘ ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की कुल 6646 सीटों में से भाजपा ने 5,652 सीटें निर्विरोध जीत ली है।’’

उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों की 850 , पंचायत समितियों की 85 और जिला परिषदों की 80 सीटों के लिए मतदान होगा। त्रिपुरा में 591 ग्राम पंचायतों में 6111 सीटें, 35 पंचायत समितियों में 419 और आठ जिला परिषदों में 116 सीटें हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 11 जुलाई है और मतगणना 31 जुलाई को होगी।

विपक्षी माकपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा समर्थित गुंडों ने धमकी दी है और उनपर हमला किया है। भाजपा ने इन आरोप को खारिज किया है। पार्टीके प्रवक्ता नवेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि इन दोनों विपक्षी दलों के उम्मीदवारों ने पर्चा ही नहीं भरा क्योंकि वे अपना जनाधार गंवा बैठे हैं।

Web Title: Tripura: BJP won 85 seats unopposed in Gram Panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे