देर तक सोई बीवी तो तीन तलाक, जानें ऐसे अजीब 10 ट्रिपल तलाक के मामले
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 28, 2017 12:20 IST2017-12-28T11:58:10+5:302017-12-28T12:20:26+5:30
किसी ने नहीं पहनी पायल, तो किसी ने नहीं परोसा मनपसंद डिनर तो मिला तलाक, तलाक, तलाक...

tripla talaq
कई महीनों से तीन तलाक को लेकर वाद-विवाद जारी है। इसी बीच गुरुवार को संसद में इस मुद्दे को लेकर चर्चा होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश जारी करने के बाद भी देश में तीन तलाक का मामला थमा नहीं है। ताजा मामला यूपी के रामपुर का है। यहां अजीम नगर थाना क्षेत्र के सैदनगर में तीन तलाक पर इतनी सख्ती के बावजूद भी एक शौहर ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया। शौहर ने बेगम को सिर्फ इसलिए तलाक दिया है क्योंकि उसकी बीवी सुबह देर तक सोती थी। तलाक देने के बाद पति घर में ताला लगाकर फरार हो गया।
Gul Afshan, a resident of Rampur's Azimnagar says her husband beat her and gave her #TripleTalaq because she woke up late in the morning pic.twitter.com/JOY8Oklk42
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2017
ऐसा नहीं है कि ऐसे अजीब तरीके से तीन तलाक का मामला पहली बार देखने को मिला है। इससे पहले भी कई बार ऐसे अजीब-गरीब बात पर शौहर ने बेगम को तलाक दिया है। तो आइए जानें 10 ऐसे किस्से...
1-सोते समय दे दिया तलाक
यूपी के नजीराबाद में रहने वाली शबाना निशा को उसके शौहर ने सोते वक्त तीन तलाक दे दिया। जब निशा सोकर उठी तो देवरानी ने तीन तलाक की बात बताई। तीन तलाक देने के बाद पति भी घर छोड़कर चला गया था।
2- बच्चों के झगड़ें में बेगम को तलाक
उत्तर प्रदेश के बागपत में जरा सी बात पर एक शौहर ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया था। असल में घर के आंगन में बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। इसी मसले को लेकर शौहर और बीवी की कहासुनी हो गई और तीन तलाक दे दिया।
3-WhatsApp पर तीन तलाक
हैदराबाद में रहने वाली सुमायना नाम की एक महिला को अमेरिका में रहने वाले उसके पति ने वॉट्सऐप पर तलाक लिखकर भेज दिया था। सुमायना की मानें तो मैसेज में लिखा था- तलाक, तलाक, तलाक। ये मेरा फैसला है।
4- लड़की पैदा होने पर तलाक
यूपी के अमरोहा जिले में रहने वाली नेशनल लेवल की नेटबॉल प्लेयर शुमायला को उसके पति ने लड़की पैदा होने पर तलाक दे दिया था।
5- दो कदम आगे चली पत्नी तो ट्रिपल तलाक
सऊदी अरब में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि बार-बार मना के बावजूद सड़क पर वह उससे दो कदम आगे चल रही थी।
6- रात के खाने में नहीं सर्व किया भेड़ का सिर तो तीन तलाक
ये मामला भी सऊदी अरब का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह डिनर में भेड़ का सिर परोसना भूल गई थी।
7- नहीं मिली बाइक व भैंस तो ट्रिपल तलाक
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भैंस व मोटर साइकिल की डिमांड पूरी न होने पर एक शौहर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। 16 साल की शादी तोड़ बेगम को घर से निकाल दिया।
8- बाइक नहीं तो रिश्ता नहीं
यूपी के बुलंदशहर में बाइक न मिलने से नाराज दूल्हे ने मौके पर ही तलाक, तलाक, तलाक कहकर निकाह के महज कुछ घंटे बाद ही रिश्ता तोड़ दिया।
9- पायल नहीं तो तलाक, तलाक, तलाक
सऊदी अरब में शादी के बाद हनीमून पर गए मुस्लिम दंपत्ति का तलाक इस वजह से हो गया क्योंकि पत्नी ने पायल पहनने से इनकार कर दिया था।
10- मायके वाले से बात करने पर तलाक
यूपी के सहारनपुर में बेगम अपने मायके वालों से ज्यादा बात करती थी तो शौहर ने गुस्से में तीन तलाक दे दिया था।