तृणमूल ने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरों को किया ट्वीट, बताया भाजपा का साथी

By भाषा | Published: April 22, 2022 10:07 PM2022-04-22T22:07:57+5:302022-04-22T22:13:33+5:30

तृणमूल नेताओं ने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए भाजपा को आत्ममंथन की सलाह दी है

Trinamool tweeted pictures of BJP leaders with Jahangirpuri violence main accused Mohammad Ansar, BJP has also made similar allegations against Trinamool | तृणमूल ने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरों को किया ट्वीट, बताया भाजपा का साथी

तृणमूल ने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ भाजपा नेताओं की तस्वीरों को किया ट्वीट, बताया भाजपा का साथी

Highlightsजहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार और टीएमसी नेता अजीजुल रहमान की तस्वीर सामने आयी थी इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल भाजपा के नेताओं के साथ अंसार की तस्वीर सामने कर दी हैतृणमूल पार्षद रहमान ने अंसार के साथ वायरल हुई फोटो पर सफाई देते हुए कहा, “हम जनप्रतिनिधि हैं"

कोलकाता: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपी मोहम्मद अंसार के साथ तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद की तस्वीर वायरल होने के बाद तृणमूल नेताओं ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अंसार के साथ भाजपा नेताओं की कथित तस्वीरें साझा की और भाजपा को आत्ममंथन की सलाह दी।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक कई समाचार चैनलों ने गुरुवार को मोहम्मद अंसार और हल्दिया से पार्षद अजीजुल रहमान की तस्वीरें दिखाई थीं। तृणमूल सदस्य रहमान ने उस तस्वीर की पुष्टि करते हुए कहा था कि वो तस्वीर साल 2019 में ली गई थी।

तृणमूल पार्षद ने अंसार के साथ फोटो वायरल होने पर सफाई देते हुए कहा, “हम जनप्रतिनिधि हैं और लोग हमारे साथ तस्वीर खिंचवाते रहते हैं।” 

वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मामले को तूल दिए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से पलटवार करते हुए ममता बनर्जी सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कई अन्य तृणमूल नेताओं ने हिंसा आरोपी अंसार के भाजपा नेताओं की कथित तस्वीरें ट्वीट की हैं।

मंत्री और तृणमूल पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने ट्विटर पर अंसार की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मेरा मानना है कि हमारी प्राथमिकता न्याय सुनिश्चित करना होनी चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। यहां हम देख रहे हैं कि कैसे अंसार भाजपा के साथ नजदीक से जुड़ा रहा। एक पक्ष को ही नहीं देखना चाहिए।”

इसी प्रकार ममता सरकार के पर्यटन, सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री इंद्रनील सेन ने भी भाजपा नेताओं संग अंसार की तस्वीर को साझा किया है। 

इस मामले में भाजपा की आलोचना करते हुए तृणमूल के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने पत्रकारों से कहा, “भाजपा को हल्दिया के रहने वाले अंसार के साथ हमारे एक स्थानीय नेता की पुरानी फोटो वायरल करने के बदले यह बताना चाहिए कि वह उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में क्या कर रहा था।”

वहीं तृणमूल के आरोपों का जवाब देते हुए बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी नैतिकता और निष्ठा में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, “अंसार को हमारे नेता शुभेन्दु अधिकारी की कार पर उस दिन पत्थर मारते देखा गया था जब साल 2021 विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी। वह भाजपा के साथ कैसे हो सकता है? हमारी पार्टी ऐसे तत्वों को कभी शरण नहीं देती।” 

Web Title: Trinamool tweeted pictures of BJP leaders with Jahangirpuri violence main accused Mohammad Ansar, BJP has also made similar allegations against Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे