तृणमूल ने केन्द्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Published: April 10, 2021 01:51 PM2021-04-10T13:51:45+5:302021-04-10T13:51:45+5:30

Trinamool seeks clarification from Election Commission in the matter of the death of four people in the firing of central forces | तृणमूल ने केन्द्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा

तृणमूल ने केन्द्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा

कोलकाता,10 अप्रैल पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के माथाभांगा में कथित तौर पर केन्द्रीय बलों की गोलीबारी से चार लोगों की मौत के मामले पर चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है।

पार्टी की राज्यसभा सांसद डोला सेन ने कहा, ‘‘ हमें यह कहते हुए बेहद दुख हो रहा है कि केन्द्रीय बलों की गोलीबारी में माथाभांगा में चार लोग मारे गए और चार लोग घायल हुए हैं। हम यह भी कहना चाहते हैं कि केन्द्रीय बल अपराध कर रहे हैं और सभी हदों को पार कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’

सेन ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्रीय बलों की अधिकता की बात उठाई तो उन्हें दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

उन्होंने कहा,‘‘ अब राज्य की जनता जानना चाहती है कि चुनाव आयोग कारण बताए कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैसे हुई।’’

तृणमूल नेता ने कहा,‘‘ ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट भारी मतों के अंतर से पहले ही जीत ली है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को केवल स्वप्न दिखा रही है।’’

उन्होंने एक कथित वीडियो क्लिपिंग भी दिखाई जिसमें केन्द्रीय बल रात में तृणमूल कांग्रेस के शिविरों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool seeks clarification from Election Commission in the matter of the death of four people in the firing of central forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे