तृणमूल समाज में विभाजन उत्पन्न करने का प्रयास कर रही, कांग्रेस यह नहीं होने देगी: अधीर

By भाषा | Updated: November 18, 2020 20:15 IST2020-11-18T20:15:46+5:302020-11-18T20:15:46+5:30

Trinamool is trying to create division in society, Congress will not let this happen: Impatient | तृणमूल समाज में विभाजन उत्पन्न करने का प्रयास कर रही, कांग्रेस यह नहीं होने देगी: अधीर

तृणमूल समाज में विभाजन उत्पन्न करने का प्रयास कर रही, कांग्रेस यह नहीं होने देगी: अधीर

कोलकाता, 18 नवम्बर पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने और समाज में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी परिस्थिति में ऐसा नहीं होने देगी।

चौधरी ने उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के बजाय 2011 से उनके लिए चिंतित होने का दिखावा किया है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों के कारण राज्य में भाजपा को बढ़ावा मिला है। सत्तारूढ़ दल मुस्लिमों और हिंदू पुजारियों को चुनाव से पहले दिखावे का प्रोत्साहन दे रहा है। यह पार्टी की असली मंशा को दर्शाता है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और बंगाल में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार में ‘‘हिंदुओं के लिए प्यार दिखाने’’ की होड़ है।

चौधरी ने कहा, ‘‘ऐसी राजनीति ही समाज में विभाजन पैदा करेगी। कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी।’’

उन्होंने इससे पहले दिन में क्षेत्र में एक रैली का नेतृत्व किया जिसमें विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस के नेता अब्दुल मन्नान ने भी हिस्सा लिया।

जिले के बदुरिया से कांग्रेस विधायक काजी अब्दुर रहीम के राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों फिरहाद हकीम और पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में सत्ताधारी दल में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद चौधरी ने यह रैली की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उत्तर 24 परगना में लोग रहीम के कदम के बारे में जानकर ‘‘हैरान और व्यथित’’ हुए क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool is trying to create division in society, Congress will not let this happen: Impatient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे