चुनाव से कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या

By भाषा | Updated: January 18, 2021 21:11 IST2021-01-18T21:11:27+5:302021-01-18T21:11:27+5:30

Trinamool Congress worker murdered in West Bengal a few months before the election | चुनाव से कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या

चुनाव से कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 18 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कार्यकर्ता रंजीत अधिकारी की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया जबकि भाजपा का दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर की लड़ाई ही इसके पीछे की वजह है।

राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले यह घटना हुई है। पुलिस ने बताया कि अधिकारी रविवार रात में पार्टी के एक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तभी मैनागुड़ी ब्लॉक के सप्तीबारी में उन पर हमला हुआ।

अधिकारी को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता शिवशंकर मजूमदार ने भाजपा पर अधिकारी की हत्या का आरोप लगया। आरोप से इनकार करते हुए भाजपा के जलपाईगुड़ी जिले के उपाध्यक्ष दीपेन प्रमाणिक ने दावा किया कि हत्या तृणमूल कांग्रेस के भीतर की लड़ाई का परिणाम है।

जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अधिकारी के शव को परिवार को सौंप दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद अधिकारी का अंतिम संस्कार हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress worker murdered in West Bengal a few months before the election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे