तृणमूल कांग्रेस सिर्फ ठोस मुद्दे उठाती है, दूसरे दलों के एजेंडे में नहीं फंसती : लिएंडर पेस

By भाषा | Updated: November 10, 2021 17:26 IST2021-11-10T17:26:22+5:302021-11-10T17:26:22+5:30

Trinamool Congress raises only concrete issues, doesn't get bogged down in agenda of other parties: Leander Paes | तृणमूल कांग्रेस सिर्फ ठोस मुद्दे उठाती है, दूसरे दलों के एजेंडे में नहीं फंसती : लिएंडर पेस

तृणमूल कांग्रेस सिर्फ ठोस मुद्दे उठाती है, दूसरे दलों के एजेंडे में नहीं फंसती : लिएंडर पेस

पणजी, 10 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के नेता और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने बुधवार को कहा कि ममता बनर्जी नीत पार्टी गंभीर मुद्दे उठाती है और वह अन्य दलों के एजेंडे में नहीं फंसंती है।

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने से पहले पेस पार्टी की गोवा इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार से शुरू होना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम गंभीर और ठोस मुद्दे, जैसे पानी, महिला सुरक्षा और खनन को उठाते हैं और आगे बढ़कर उनके लिए संघर्ष करते हैं। हम उन दायरों में अपना पैर नहीं फंसाते जहां अन्य दल हमें घसीटने की कोशिश कर रहे हैं।’’ वह उन हालिया आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा-विरोधी वोट बांटने के लिए गोवा में चुनाव लड़ रही है।

पेस ने कहा, ‘‘कल मेरा चुनाव प्रचार का पहला दिन होगा। पिछले 30 साल से मैं दुनिया भर में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मैं कई मैच में हारा, लेकिन मुझे पता था कि ग्रैंड स्लैम, ओलंपिक और डेविड कप में कौन से मैच जीतने थे।’’

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पेस ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फालेरियो और पार्टी नेता डेरेक ओ’ब्रायन की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह मैं किसी के साथ बैठा हुआ था जिनकी मैं बहुत सम्मान करता हूं। फालेरियो सर एक गाइड और नेता हैं, जिनसे हम सभी प्रेरणा ले सकते हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस ने फरवरी 2022 में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress raises only concrete issues, doesn't get bogged down in agenda of other parties: Leander Paes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे