गुजरात में आदिवासी महिला की पिटाई, परिजन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 17, 2021 16:02 IST2021-08-17T16:02:37+5:302021-08-17T16:02:37+5:30

Tribal woman thrashed in Gujarat, family arrested | गुजरात में आदिवासी महिला की पिटाई, परिजन गिरफ्तार

गुजरात में आदिवासी महिला की पिटाई, परिजन गिरफ्तार

गुजरात के दाहोद जिले में एक अन्य परिवार में संबंध खत्म नहीं करने पर 50 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके एक रिश्तेदार ने डंडे से पीटा। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो पीड़िता के रिश्तेदार हैं। गांव में कथित तौर पर इस घटना का एक वीडियो बनाया गया जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पड़ी एक महिला को पीट रहा है और कुछ लोग यह सब देख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर बाद व्यक्ति उस महिला को खींच कर सड़क के किनारे लाता है और मवेशियों के बाड़े के पास छोड़ देता है। दाहोद के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि घटना सोमवार को दाहोद जिले के फतेहपुरा तालुका अंतर्गत सगड़ापड़ा गांव में हुई थी। पीड़िता सगड़ापड़ा गांव के आदिवासी समुदाय की है। जोयसार ने कहा, “वीडियो में जो पुरुष दिख रहे हैं वे महिला के रिश्तेदार हैं और उनमें से एक उसे पीट रहा था। महिला के परिवार वालों का एक अन्य परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला ने उस परिवार के साथ संबंध खत्म नहीं किये थे जिससे उसके परिजन नाराज थे। हमने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर हमले और आपराधिक त्रास देने का मामला दर्ज किया है।” पीड़िता को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal woman thrashed in Gujarat, family arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे