आदिवासी किशोर पेड़ से गिरा : केरल मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Published: August 27, 2021 05:20 PM2021-08-27T17:20:44+5:302021-08-27T17:20:44+5:30

Tribal teen fell from tree: Kerala Human Rights Commission orders inquiry | आदिवासी किशोर पेड़ से गिरा : केरल मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश

आदिवासी किशोर पेड़ से गिरा : केरल मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश

केरल के कन्नूर जिले में एक आदिवासी किशोर इंटरनेट का उपयोग करने के लिए पेड़ पर चढ़ने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के एक दिन बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को एक मामला दर्ज कर इस घटना की जांच का आदेश दिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आयोग के न्यायिक सदस्य के बैजूनाथ ने जिलाधिकारी को घटना की जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 15 वर्षीय पी अनंतू बाबू कन्नूर में कन्नवम थाना सीमा के तहत एक वन क्षेत्र के पास पन्नियोडु आदिवासी कॉलोनी में पेड़ से गिर गया।बयान में कहा गया है कि आम शिकायत है कि क्षेत्र में मोबाइल कवरेज खराब है और बस्तियों के बच्चे पेड़ों पर चढ़कर ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं।इस बीच शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने लड़के के पिता से फोन पर बातचीत की और उसका हालचाल पूछा। उन्होंने जिलाधिकारी और परियम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बातचीत की जहां लड़के का इलाज चल रहा है। मंत्री ने अनंतू को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।मंत्री ने बाद में कहा कि कन्नूर जिले में कुल 137 स्थानों में नेटवर्क की समस्या मिली है और उनमें से 71 केंद्रों पर इसका समाधान किया गया है। लड़के की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आयी हैं। अधिकारियों ने कहा कि वह पढ़ाई की खातिर मोबाइल फोन पर बेहतर सिग्नल प्राप्त करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। उसी दौरान यह हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal teen fell from tree: Kerala Human Rights Commission orders inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे