आदिवासी समुदाय के नेता सुखराम राठवा गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:46 IST2021-12-03T20:46:36+5:302021-12-03T20:46:36+5:30

Tribal community leader Sukhram Rathwa elected Leader of Opposition in Gujarat Assembly | आदिवासी समुदाय के नेता सुखराम राठवा गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए

आदिवासी समुदाय के नेता सुखराम राठवा गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए

अहमदाबाद, तीन दिसंबर आदिवासी समुदाय से आने वाले और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुखराम राठवा को शुक्रवार को गुजरात विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया।

इससे पहले दिन में, कांग्रेस ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता जगदीश ठाकोर की गुजरात इकाई के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की घोषणा की।

छोटाउदेपुर जिले के पावी-जेटपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 64 वर्षीय राठवा को शुक्रवार शाम गांधीनगर में गुजरात विधानसभा परिसर में हुई बैठक में कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से चुना। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जगदीश ठाकोर और गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा भी मौजूद थे। राठवा ने परेश धानाणी की जगह ली है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि ठाकोर को बृहस्पतिवार को अमित चावड़ा के स्थान पर नया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जबकि राठवा को पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को आलाकमान की मंजूरी के बाद चुना है।

दोनों प्रमुख पद मार्च से खाली पड़े थे, जब चावड़ा और धानाणी ने स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। दोनों को नए नेताओं के चुने जाने तक अपने पद पर बने रहने को कहा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal community leader Sukhram Rathwa elected Leader of Opposition in Gujarat Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे