सीएए, सबरीमाला मंदिर से संबंधित प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे वापस लिए जाएं: कांग्रेस

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:26 IST2021-02-15T17:26:28+5:302021-02-15T17:26:28+5:30

Trial on protesters related to CAA, Sabarimala temple should be withdrawn: Congress | सीएए, सबरीमाला मंदिर से संबंधित प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे वापस लिए जाएं: कांग्रेस

सीएए, सबरीमाला मंदिर से संबंधित प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे वापस लिए जाएं: कांग्रेस

कोट्टायम, 15 फरवरी केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी गठबंधन यूडीएफ ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित प्रदर्शनकारियों पर से मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की।

राज्य में अप्रैल-मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश चेन्नीथला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले हजारों लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।

उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश देने के फैसले का विरोध करने वाले अयप्पा श्रद्धालुओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

चेन्नीथला ने सरकार पर इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों के प्रति ‘‘बदले की भावना’’ से पेश आने का आरोप लगाया।

कांग्रेस की 22 दिवसीय ‘‘ऐश्वर्य केरल यात्रा’’ का नेतृत्व करने वाले चेन्नीथला राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं और सत्ता में लौटने पर सुशासन का वादा कर रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर उनका मोर्चा चुनाव में जीत हासिल करता है तो इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

साथ ही कहा कि वह सीएए भी लागू नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial on protesters related to CAA, Sabarimala temple should be withdrawn: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे