तेज तू्फान से चंडीगढ़ में पेड़ उखड़े, बिजली की आपूर्ति बाधित हुई

By भाषा | Updated: May 30, 2021 13:13 IST2021-05-30T13:13:45+5:302021-05-30T13:13:45+5:30

Trees uprooted in Chandigarh due to strong storm, power supply disrupted | तेज तू्फान से चंडीगढ़ में पेड़ उखड़े, बिजली की आपूर्ति बाधित हुई

तेज तू्फान से चंडीगढ़ में पेड़ उखड़े, बिजली की आपूर्ति बाधित हुई

चंडीगढ़, 30 मई केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में शनिवार देर रात आए तेज तूफान में कई पेड़ उखड़ गए और कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश भी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि इसके असर से पेड़ उखड़ गए और कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।

कई निवासियों ने शिकायत की कि शहर के दक्षिणी हिस्से के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति करीब 10 घंटे तक ठप रही। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह पानी की आपूर्ति भी बाधित रही।

नगर निकाय कर्मियों को कई सड़कों से उखड़े हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं को साफ करते देखा गया।

तूफान के दौरान पेड़ या भारी शाखाएं गिरने के कारण कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचने की भी खबरें हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम में अचानक हुआ यह बदलाव एक मौसमी प्रणाली की वजह से हुआ है जो ऊपरी वायु चक्रवाती दबाव के कारण बना है।

उन्होंने बताया कि मोहाली, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में भी बारिश होने की खबरें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trees uprooted in Chandigarh due to strong storm, power supply disrupted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे